यहां संवाददाता सम्मेलन में केरी ने कहा कि सीरिया में जंगबंदी के लिए अमेरिका की रूस के साथ सहमति बन गई है। जल्द ही जंगबंदी के समझौते का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समझौते पर उन्होंने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से बात की है।
जार्डन के विदेश मंत्री नासेर जुदेह की मौजूदगी में केरी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले कुछ दिनों में समझौते को अंतिम रूप देने पर बात करेंगे।