विएना, 13 फरवरी (आईएएनएस)। सीरिया में जारी विवाद के शांतिपूर्ण समाधान में राष्ट्रपति बसर अल-असद को भी शामिल किया जाए। सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के एक दूत ने शुक्रवार को यहां यह कहा।
आस्ट्रिया के विदेश मंत्री सेबस्टिन कुर्ज से बातचीत के बाद संयुक्त राष्ट्र राजदूत स्टाफेन डे मिस्तुरा ने कहा कि सीरिया में संघर्ष के किसी भी समाधान में अनिवार्य रूप से असद को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा असद का अभी भी देश के अधिकांश हिस्सों पर नियंत्रण है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, “राष्ट्रपति असद समाधान का हिस्सा हैं।”
मिस्तुरा के मुताबिक, यदि समाधान नहीं हुआ तो इस्लामिक स्टेट (आईएस) को लाभ होगा।
इस सप्ताह के शुरू में मिस्तुरा ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में असद से मुलाकात की थी।
कुर्ज ने कहा कि आईएस के खिलाफ लड़ाई अत्यंत आवश्यक है, लेकिन असद को दोस्त के रूप में या साझीदार नहीं समझा।
सीरिया में चल रहे संघर्षो में 200,000 लोग मारे जा चुके हैं। संघर्ष की शुरुआत 2011 में हुई।