कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की निकाय ‘द सेंट्रल कमीशन फॉर डिसिप्लिन इंस्पेक्शन’ (सीसीडीआई) ने जुलाई में तियानजिन नगरपालिका और जियांगक्सी, हेनान व हुबेई प्रांतों में निरीक्षण का नया दौर शुरू किया। इससे पहले भी इन प्रांतों में निरीक्षण हो चुका है।
सीसीडीआई द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, निरीक्षण के दौरान सीपीसी पार्टी के कमजोर नेतृत्व सहित, कर्मचारियों के चयन व नियुक्ति के नियमों में उल्लंघन और भ्रष्टाचार जैसी कई बड़ी समस्याएं सामने आई हैं।