(भोपाल)– सीहोर जिले में नगरपालिका के चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा की संभागीय चुनाव समिति ने निर्णय लेते हुए जसपाल अरोरा की पत्नी अमिता जसपाल अरोरा को टिकट दे दिया.टिकट वितरण की जद्दोजहद के समय ही कार्यकर्ता जसपाल अरोरा से जुड़े किसी भी नाम का विरोध कर रहे थे.
भाजपा के कार्यकर्ता पुराने नेताओं की जगह किसी नए जुझारू चेहरे की मांग एवं आशा कर रहे थे लेकिन हमेशा की तरह फैसला कार्यकर्ताओं की आशा के प्रतिकूल गया एवं अमिता जसपाल अरोरा का टिकट फायनल हो गया.
युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आज बैठक करते हुए जसपाल अरोरा का पुतला दहन किया एवं भाजपा नेतृत्व पर 2 करोड़ ले कर टिकट बेचने का आरोप लगाया.भाजपा दल में कार्यकर्ताओं का असंतोष अब सड़क पर आने लगा है और यह संकेत भाजपा पार्टी के लिए ठीक नहीं.