मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। डांस शो ‘सो यू थिंक यू केन डांस अब इंडिया की बारी’ में निर्णायक बने मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस के लिए वह पल बेहद खास था, जब उन्होंने गायक-कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा से मुलाकात की।
सुगंधा आगामी गायन रियलिटी शो ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ का प्रचार करने के लिए अभिनेता जय भानुशाली के साथ शो पर पहुंचीं।
टेरेंस लेविस ने कहा, “मैंने कई बार सुंगधा की लाइव परफॉर्मेस देखी है और मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। जब वह ‘सो यू थिंक यू केन डांस अब इंडिया की बारी’ के सेट पर आईं। मैं उन्हें बिना किसी की नकल बनाए कैसे जाने दे सकता था। यह बहुत मजेदार था और वह शानदार हैं।”
लेविस के अलावा, माधुरी दीक्षित-नेने और कोरियोग्राफर बोस्को मोर्टिस शो के सहायक निर्णायक हैं।
सुंगधा और जय वाले एपिसोड का प्रसारण टीवी पर शनिवार को होगा।