मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्देशक सुजीत सरकार का कहना है कि इरफान खान सुपरस्टार हैं। इसके साथ उन्होंने इरफान को मनोरंजन-जगत का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता भी करार दिया।
सुजीत सरकार को इरफान मेघना गुलजार की फिल्म ‘तलवार’ में काफी शानदार लगे।
इरफान ने फिल्म ‘तलवार’ में सीबीआई अधिकारी अरुण कुमार की भूमिका निभाई है। यह फिल्म साल 2008 में 14 साल की आरुषि और उनके घरेलू नौकर हेमराज की रहस्यमय स्थितियों में हुई मौत पर आधारित है। इरफान बड़े पर्दे पर आखिरी बार ऐश्वर्य राय बच्चन के साथ फिल्म ‘जज्बा’ में नजर आए थे।
इरफान ने सुजीत सरकार के साथ फिल्म ‘पीकू’ में काम किया था। वहीं सुजीत सरकार ने शुक्रवार को साझा किया।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “तलवार में आप सिर्फ शानदार ही नहीं बल्कि सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं और आप मेरे लिए सुपरस्टार हैं।”
इरफान हॉलीवुड फिल्म ‘इन्फर्नो’ में भी टॉम हैंक्स के साथ नजर आएंगे।
रॉन हावर्ड द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म अगले साल 14 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।