Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 सुन्नी आतंकवादी संगठन ने बनाया इस्लामी राष्ट्र | dharmpath.com

Friday , 2 May 2025

Home » फीचर » सुन्नी आतंकवादी संगठन ने बनाया इस्लामी राष्ट्र

सुन्नी आतंकवादी संगठन ने बनाया इस्लामी राष्ट्र

index(बग़दाद)-इराक में सुन्नी मुसलमानों के कट्टर आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपने कब्जे वाले इराक और सीरिया के हिस्से को इस्लामिक देश घोषित कर दिया है.संगठन के सरगना अबु-अल-बगदादी को इस नए देश का खलीफा घोषित किया है। उधर, आतंकवादियों से लड़ाई में मदद के लिए रूस ने इराक को सुखोई लड़ाकू विमानों की आपूर्ति की है। आईएसआईएस के प्रवक्ता अबु मोहम्मद अल-अदनानी ने इंटरनेट पर एक ऑडियो जारी कर यह घोषणा की। उसने कहा, ‘समूह के प्रमुख अबु-अल-बगदादी इस्लामी देश के नए खलीफा हैं। उनके नाम का एलान सूरा काउंसिल की बैठक के बाद किया गया।’ अदनानी ने इसके साथ ही सभी जिहादी संगठनों से अपील करते हुए कहा कि वे इस नए मुल्‍क के खलीफा के प्रति निष्ठा की शपथ लें और उनका समर्थन करें। अदनानी ने यह भी कहा कि आधिकारिक कागजात और दस्‍तावेजों से इस्‍लामिक स्‍टेट के साथ ‘इराक’ और ‘लेवांट’ शब्‍दों को हटा दिया गया है।
आईएसआईएस के आतंकवादियों से लड़ाई में मदद के लिए रूस ने इराक को लड़ाकू विमानों की सप्‍लाई की है। ये नए सुखोई -25 विमान जल्द सेवा में लाए जाएंगे। इससे पहले इराक के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने कहा था कि उनका देश रूस से एक दर्जन से अधिक लड़ाकू विमान खरीद रहा है।सीरिया के अलेप्‍पो प्रांत में आईएसआईएस आतंकवादियों ने सरेआम 9 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इनमें से 8 लोग विद्रोही थे जो राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन और जिहादियों से लड़ रहे थे।
वहीं कांग्रेस की केन्द्रीय कमेटी ने शिवराज का इस्तीफा मांगा है,मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष ने कल से राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है,ये विरोधी बयान भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं.

सुन्नी आतंकवादी संगठन ने बनाया इस्लामी राष्ट्र Reviewed by on . (बग़दाद)-इराक में सुन्नी मुसलमानों के कट्टर आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपने कब्जे वाले इराक और सीरिया के हिस्से को इस्लामिक देश घोषित कर दिया है.संगठन के सरगना अबु (बग़दाद)-इराक में सुन्नी मुसलमानों के कट्टर आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपने कब्जे वाले इराक और सीरिया के हिस्से को इस्लामिक देश घोषित कर दिया है.संगठन के सरगना अबु Rating:
scroll to top