नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। निर्देशक अली अब्बास जफर सोमवार को जब भूकंप आया तो अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए यहां नई लोकेशन की तलाश कर रहे थे।
निर्देशक ने ट्विटर पर अपना अनुभव साझा किया, “फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए लोकेशन की खोज में दिल्ली में हूं और दिल्ली को भूकंप ने हिला दिया।”
अली अब्बास ने भूकंप के बाद इंडिया गेट पर एकत्रित हुए लोगों की तस्वीर साझा की।
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार अपराह्न् भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई थी। उत्तरी भारत के अलावा अफगानिस्तान व पाकिस्तान में भी तेज जलजला आया। लोगों में इसकी दहशत देखी गई।
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ‘सुल्तान’ कथित तौर एक पहलवान की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। फिलहाल मुख्य अभिनेत्री की घोषणा होनी बाकी है।
फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।