रमल्ला फिलिस्तीन, 17 जनवरी (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को रमल्ला स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, “गांधी और फिलिस्तीन के लोगों की एकजुटता को नमन। विदेश मंत्री ने रमल्ला में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।”
रमल्ला स्थित गार्डन ऑफ नेशन्स में अप्रैल 2014 को महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
सुषमा ने यहां रविवार सुबह फिलिस्तीन के अपने समकक्ष रियाद मलिकी से मुलाकात की। वह इस वक्त फिलिस्तीन व इजरायल दौरे पर हैं।
सुषमा शनिवार को विमान से तेल अवीव पहुंचीं।
उन्हें फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी मुलाकात करनी है। इसके बाद वह इजरायल के लिए रवाना होंगी, जहां वह देश के शीर्ष नेताओं से मिलेंगी।