जानकारी के अनुसार, बरेली निवासी प्रबोध सिन्हा निर्वाचन कार्यालय में जॉब करते थे। छंटनी होने के बाद उन्हें कहीं नई जॉब नहीं मिल रही है। परिवार चलाने के लिए प्रबोध किडनी बेचना चाहते हैं। मंगलवार को विदेश मंत्री की किडनी फेल होने की खबर से वे बहुत दुखी थे।
उन्होंने कहा कि गरीबी की वजह से उनकी मौत होने पर किडनी किसी काम नहीं आएगी। सिन्हा का कहना है कि उनकी किडनी विदेश मंत्री या किसी गरीब के काम आ जाए।
गौरतलब है कि सुषमा को कई लोग किडनी देने का प्रस्ताव दे चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर सबको धन्यवाद भी दिया है। सुषमा ने कहा है कि भगवान कृष्ण और लोगों की दुआओं से वे जल्दी ठीक होकर वापस काम पर लौट आएंगी।