Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 सेंचुरियन टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 204 रनों से हराया | dharmpath.com

Monday , 26 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » सेंचुरियन टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 204 रनों से हराया

सेंचुरियन टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 204 रनों से हराया

सेंचुरियन, 30 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को न्यूजीलैंड को 204 रनों के भारी अंतर से हरा दिया और दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से अपने नाम कर ली। श्रृंखला का पहला मैच ड्रॉ रहा था।

पहली पारी के आधार पर 267 रनों की बड़ी बढ़त हासिल करने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 132 रन बनाकर घोषित कर दी और न्यूजीलैंड के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 400 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। किवी टीम हालांकि 58.2 ओवरों तक संघर्ष करने के बाद 195 रनों पर ढेर हो गई।

मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज/विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कई महीनों के बाद मैदान पर वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन ने शानदार वापसी की है और दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए। स्टेन ने पहले ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों टॉम लाथम और मार्टिन गुप्टिल को खाता खोलने का भी मौका दिए बगैर पवेलियन की राह दिखा दी।

स्टेन ने पारी के तीसरे ही ओवर में रॉस टेलर को भी शून्य के निजी योग पर चलता कर दिया और किवी टीम की मैच में दो दिन शेष रहने के बावजूद लक्ष्य का पीछा करने की सारी उम्मीदें शुरू में ही धराशायी हो गईं।

पहली पारी में सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान केन विलियमसन (5) दूसरी पारी में सस्ते में पवेलियन लौट गए। किवी टीम 19 गेंदों में सात रन जोड़ने में चार विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि इसके बाद हेनरी निकोल्स (76), बीजे वाटलिंग (32) और डस ब्रेसवेल (30) ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को जीत हासिल करने के लिए थोड़ा संघर्ष जरूर करवाया।

दक्षिण अफ्रीका ने स्टीफेन कुक (56), क्विंटन डी कॉक (82), हाशिम अमला (58), ज्यां पॉल ड्यूमिनी (88) और कप्तान फॉफ दू प्लेसिस (नाबाद 112) की बेहतरीन पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 481 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी।

किवी टीम इसके जवाब में अपनी पहली पारी में सिर्फ 214 रन बना सकी थी, जिसमें विलियमसन का योगदान सर्वाधिक था।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज स्टेन ने करियर में 26वीं बार पांच या उससे अधिक विकेट हासिल करने का कारनामा दोहराया और इस मामले में अब वह सिर्फ इयान बॉथम, ग्लेन मैक्ग्राथ और रिचर्ड हेडली से पीछे रह गए हैं। स्टेन ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया और दुनिया के सातवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

सेंचुरियन टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 204 रनों से हराया Reviewed by on . सेंचुरियन, 30 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को न्यूजीलैंड को 204 रनों के भारी अंतर स सेंचुरियन, 30 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को न्यूजीलैंड को 204 रनों के भारी अंतर स Rating:
scroll to top