मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। देश के प्रमुख शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 256.30 अंकों की गिरावट के साथ 28,975.11 पर और निफ्टी 78.65 अंकों की गिरावट के साथ 8,754.95 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.17 अंकों की तेजी के साथ 29,316.58 पर खुला और 256.30 अंकों यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 28,975.11 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 29,362.96 के ऊपरी और 28,913.16 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.25 अंकों की तेजी के साथ 8,856.85 पर खुला और 78.65 अंकों यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 8,754.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,869.00 के ऊपरी और 8,736.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 90.76 अंकों की गिरावट के साथ 10,745.42 पर और स्मॉलकैप 36.76 अंकों की गिरावट के साथ 11,389.48 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.99 फीसदी), तेल एवं गैस (1.91 फीसदी), रियल्टी (1.32 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.26 फीसदी) और बैकिंग (0.88 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।