मियामी, 29 मार्च (आईएएनएस)। सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने टखने की चोट से उबरते हुए मियामी ओपन के पहले मैच में रोमानिया की मोनिका निकुलेस्कू को हरा दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले सप्ताह इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल से चोट के कारण हटने वाली सेरेना उसके बाद पहली बार कोर्ट पर उतरीं और निकुलेस्कू को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से मात दी।
मैच के बाद सेरेना ने कहा, “अभ्यास के दौरान हल्का दर्द था, लेकिन आज (शनिवार) पूरी तरह आराम है।”
टूर्नामेंट के पुरुष एकल मुकाबलों में पिछले वर्ष नवंबर से ही बांह में चोट के चलते कोर्ट से बाहर चल रहे 11वें वरीय फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा ने भी दमदार वापसी की और अमेरिका के टिम स्माइजेक को 6-4, 3-6, 6-3 से हरा दिया।
सोंगा अब अगले दौर में अपने अच्छे मित्र गेल मोनफिल्स से भिड़ेंगे।
सर्वोच्च वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविक को पहले दौर के मैच में मार्टिन क्लीजान के खिलाफ तीन सेटों तक संघर्ष करना पड़ा और वह 6-0, 5-7, 6-1 से जीतने में सफल रहे।
इसके साथ ही जोकोविक इस सत्र में लगातार 20 मैच और मियामी ओपन में लगातार 31 मैच जीत चुके हैं। अब जोकोविक बेल्जियम के स्टीव डार्सिस के खिलाफ अगले दौर में भिड़ेंगे।
अमेरिका के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी जॉन इज्नेर ने वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश करने वाले रूस के आंद्रेई रुब्लेव को 6-3, 6-4 से हराया। रुब्लेव जूनियर वर्ग में सर्वोच्च विश्व वरीय खिलाड़ी हैं।
सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने भी पहले दौर में जीत हासिल की। वीनस ने समांता स्टोसुर को 6-4, 7-6 (3) से हराया।
वीनस अब अगले दौर में चौथी वरीय कैरोलीन वोज्नियाकी से भिड़ेंगी।
कनाडा की स्टार खिलाड़ी यूजनी बुचार्ड को हालांकि पहले दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। बुचार्ड को क्वालीफायर के जरिए प्रवेश करने वाली जर्मनी की तातजाना मारिया ने 6-0, 7-6 (4) से हरा दिया।