लॉस एंजेलिस, 25 अगस्त (आईएएनएस)। पॉपस्टार एवं हॉलीवुड अभिनेत्री सेलेना गोमेज ने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड पॉपस्टार जस्टिन बीबर के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि उन्हें प्यार में पड़ने का कोई मलाल नहीं है।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, बीबर (21) के साथ लगभग तीन साल तक प्रेम संबंधों में रही गोमेज (23) का कहना है कि बीबर के साथ उनके दुखद अलगाव से भविष्य में उनकी प्यार की संभावनाओं पर कोई फर्क नही पड़ेगा।
पत्रिका ‘संडे टाइम्स स्टाइल’ के मुताबिक सेलेना ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि प्रेम में पड़कर मैंने गलत किया।”
गोमेज का कहना है कि वह अभी एकल जीवन का लुत्फ ले रही है और उनका नया प्रेम संबंध उनके लिए खास होगा।