नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। देश के सेवा क्षेत्र में जनवरी महीने में विस्तार दर्ज किया गया और इस क्षेत्र की गतिविधि गत 19 महीने के ऊपरी स्तर पर रही। यह बात बुधवार को जारी एक प्रमुख आंकड़े में कही गई।
निक्के ई व्यापारिक गतिविधि इंडेक्स की रीडिंग जनवरी में 19 महीने के ऊपरी स्तर 54.3 पर दर्ज की गई, जो दिसंबर 2015 में 53.6 पर थी।
इंडेक्स की रीडिंग के 50 से ऊपरी रहने का मतलब क्षेत्र में विस्तार और 50 से नीचे रहने का मतलब क्षेत्र में संकुचन है।
आंकड़े के मुताबिक, नए ठेकों में लगातार सातवें महीने वृद्धि दर्ज की गई है।
सूचकांक के लिए सर्वेक्षण करने वाली कंपनी मार्किट की अर्थशास्त्री पॉलियाना डी लिमा ने कंपनी के एक बयान में कहा, “सेवा क्षेत्र में विस्तार दर्ज किया गया और गत करीब डेढ़ साल में यह सर्वाधिक वृद्धि है।”
विनिर्माण और सेवा दोनों ही क्षेत्रों को प्रदर्शित करने वाले निक्के ई इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स की रीडिंग इस दौरान दिसंबर के 51.6 से बढ़कर गत 11 महीने के ऊपरी स्तर 53.3 पर पहुंच गई।
उन्होंने कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था जनवरी में तेज विकास के पथ पर अग्रसर रही।”
उन्होंने कहा कि सूचकांक के बेहतर प्रदर्शन से अगले कुछ महीनों में भी देश के निजी क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।