पटना, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की ‘मौत’ पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह घटना केंद्र सरकार के सैनिकों के प्रति दोहरे रवैये को दर्शाती है। नीतीश ने केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि उसे सैनिकों की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
मुख्यमंत्री कार्यालय से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने कहा कि यह घटना केंद्र सरकार के सैनिकों के प्रति दोहरे रवैये को दर्शाती है। केंद्र सरकार को सैनिकों की सभी मांगों पर सम्यक रूप से विचार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक ग्रेवाल की आत्महत्या के बाद बुधवार को दिल्ली पुलिस ने पूर्व सैनिक के परिजनों, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई को किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता।
ग्रेवाल एक रैंक एक पेंशन लागू किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर काफी दिनों से धरना दे रहे थे, उन्होंने मंगलवार को सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली।