मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं।
उनके अंगूठे में चोट के बाद भर्ती किया गया है। उन्हें एक या दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
अस्पताल से जुड़े सूत्र ने बताया, “उनके अंगूठे में चोट लगी है इसलिए उनकी छोटी से सर्जरी की जाएगी। अब वह बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।”
जिस समय सैफ (45) को चोट लगी, वह अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।