नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को डॉ. बी.आर. अंबेडर को उनकी 60वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके सिद्धांत हमेशा देश का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
सोनिया ने यहां एक बयान में कहा, “बी.आर. अंबेडकर के समानता और स्वतंत्रता के सिद्धांत हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। ये हमारे मार्गदर्शक सिद्धांतों के रूप में हमेशा जीवित रहेंगे।”
अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था और छह दिसंबर, 1956 को उन्होंने अंतिम सांस ली।