नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को 17वें करगिल विजय दिवस पर सशस्त्रबलों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि उनकी खुद से ऊपर देश को रखने की भावना से पूरी पीढ़ी प्रेरित हो रही है।
सोनिया ने ‘ऑपरेशन विजय’ के दौरान देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले भारतीय सेना के जवानों, जेसीओ और अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने करगिल विजय दिवस पर भारतीय सशस्त्रबल के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
गौरतलब है कि मई से जुलाई 1999 के दौरान भारतीय सेना ने कश्मीर के करगिल सेक्टर और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर ऑपरेशन विजय शुरू किया था। पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के पार से घुसपैठ कर भारतीय चौकियों पर कब्जा कर लिया था।
भारत ने 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ाकर इन चौकियों पर दोबारा फतह हासिल कर ली थी।