नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स ने देश में अपनी एस्पेरिया श्रंखला का विस्तार करने के लिए मंगलवार को मध्य श्रेणी के दो स्मार्टफोन सी4 डुअल और एक्वो एम4 लांच किए।
एक्सपेरिया एक्वो एम4 मंगलवार से 24,990 रुपये में बाजार में उपलब्ध हो गया है, जबकि सी4 डुअल मध्य जून से उपलब्ध होगा और कंपनी ने सी4 की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
इन फोनों को इस साल बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित किया गया था। मध्यम श्रेणी में एक्वो एम4 पहला पूर्ण वाटर प्रूफ स्मार्ट फोन है।
एक्सपेरिया फोनों के विपणन प्रमुख मुकेश श्रीवास्तव ने फोन की लांचिंग के दौरान कहा, “हम नई लांचिंग के साथ इस मूल्य श्रेणी में सर्वोपरि स्थान हासिल करना चाहते हैं और भविष्य में सोनी कई और उत्पाद लांच करेगी।”