केन्या डिफेंस फोर्स (केडीएफ) के प्रवक्ता कर्नल डेविड ओबोन्यो ने गुरुवार को कहा कि अल-शबाब का उप कमांडर और अलामन्यत (अल-शबाब की खुफिया शाखा) के सर्वेसर्वा मोहम्मद कराते उर्फ महत कराते बुआले व सुकोवे के बीच नादरीस शिविर में आठ फरवरी को अन्य 10 कमांडरों के साथ मारा गया।
नैरोबी में जारी एक बयान में ओबोन्यो ने कहा, “आतंकवाद का प्रशिक्षण ले चुके अलामन्यत के 80 आतंकवादियों के पासिंग आउट की अध्यक्षता करने के लिए कराते शिविर गया था। इन आतंकवादियों को पासिंग आउट के बाद विभिन्न आतंकवादी हमलों के लिए जगह-जगह तैनात करना था।”
सेना के प्रवक्ता ने 42 नए आतंकवादियों के भी मारे जाने की पुष्टि की, जबकि कुछ घायल भी हुए हैं।
ओबोन्यो ने कहा कि अलामन्यत अल-शबाब की खुफिया शाखा है, जो फिदायीन हमलों, राजनीतिक हत्याओं, विस्फोटक विशेषज्ञों तथा खुफियागिरी को अंजाम देने का काम करता है और एक ही बार में सारे कमांडरों का मारा जाना अल-कायदा से संबद्ध आतंकवादी समूह के लिए एक बड़ा झटका है।