मोगादिशू, 26 अगस्त (आईएएनएस)। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में समुद्र तट पर स्थित एक रेस्तरां में आतंकवादी हमले में सात लोगों की मौत हो गई।
‘बीबीसी’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि लिडो क्षेत्र के बानाडीर बीच क्लब में गुरुवार रात कार बम विस्फोट हुआ, जिसके बाद बंदूकधारी इमारत में घुस गए।
सुरक्षाबलों ने बताया कि उन्होंने छह घंटे के ऑपरेशन के बाद दो हमलावरों को मार गिराया और अन्य को गिरफ्तार कर लिया।
इस हमले की अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।