लॉस एंजेलिस, 1 जुलाई (आईएएनएस)। हॉलीवुड में कथित तौर पर स्कारलेट जोहान्सन सर्वाधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री बन गई हैं।
वह बॉक्स ऑफिस पर अपनी महिला समकक्षों की तुलना में अधिक पैसे कमाने वाली अभिनेत्री हैं।
वेबसाइट ‘पीपुल्स डॉट कॉम’ के मुताबिक, रिपोर्टिग वेबसाइट बॉक्स ऑफिस मोजो के अनुसार, जोहान्सन की अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर कमाई 3.3 अरब डॉलर हो चुकी है। वह हॉलीवुड में 10वीं सबसे अधिक कमाई वाली अभिनेत्री बन चुकी हैं।
अब तक शीर्ष 10 की सूची में सबसे कम उम्र के कलाकारों में 31 वर्षीय जोहान्सन ने हैरिसन फोर्ड, सैमुएल एल. जैक्सन, मॉर्गन फ्रीमैन, टॉम हैंक्स, मायकल केन और जॉनी डेप को पीछे छोड़ा है।
सूची में अगली सर्वाधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री कैमरून डियाज हैं। उनके पीछे हेलेना बॉनहैम कार्टर, केट ब्लैंचेट, जूलिया राबर्ट्स, एलिजाबेथ बैंक्स, एमा वॉटसन और ऐनी हैथवे जैसी अभिनेत्रियां हैं।
उन्होंने ‘द जंगल बुक’ में ‘का’ नामक किरदार को अपनी आवाज दी है। इसके अलावा ‘हेल, सीजर!’ में भी नजर आईं।