कुवैत, 2 मई (आईएएनएस)। दूसरी वरीय दीपिका पल्लिकल और जोशना चिनप्पा शनिवार को एशियाई सीनियर स्क्वॉश चैम्पियनशिप के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गईं।
पल्लिकल ने शानदार खेल दिखाते हुए मलेशिया की विनेशा राज को 11-6, 11-5, 11-4 से हराया। वहीं, चिनप्पा ने ली डोंग को 10-12, 11-7, 11-4, 11-4 से मात दी।
पुरुष एकल वर्ग में दूसरे वरीय सौरभ घोषाल ने दानिश एत्लास खान को 11-4, 11-9, 11-4 से हराया। हरिंदर पाल संधू को हालांकि पाकिस्तान के फरहान जमान के खिलाफ 8-11, 4-11, 11-9, 11-6, 11-3 से हार का सामना करना पड़ा।
एक अन्य भारतीय खिलाड़ी महेश मंगावकर को भी यिम तेस्ज फुंग से 10-12, 4-11, 2-11 से हार का सामना करना पड़ा।