टोरंटो, 18 फरवरी (आईएएनएस)। भारत की शीर्ष महिला स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल और अनुभवी जोशना चिनप्पा ने महिला स्क्वॉश संघ के इंटरनेशनल 25 ग्रेनाइट ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
तीसरी वरीय पल्लिकल ने मंगलवार को महिला एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में वेल्स की टेस्नी इवांस को 8-11, 11-8, 11-5, 11-7 से मात दे दी, जबकि सातवीं वरीय जोशना ने कनाडा की निक्की टॉड को एकतरफा मुकाबले में 11-8, 11-8, 11-6 से हरा दिया।
13वीं विश्व वरीयता प्राप्त दीपिका इस टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही हैं। मंगलवार को मुकाबले में पहाल सेट हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए यह मैच जीता, हालांकि उन्हें जीत के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा।
दीपिका अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की जेनी डुंकाफ से भिड़ेंगी।
दूसरी ओर प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आसान जीत हासिल करने वाली 21वीं विश्व कप वरीयता प्राप्त जोशना के लिए क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेहद कठिन होने वाला है, क्योंकि वहां उन्हें दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया की राचेल ग्रिनहैम का सामना करना होगा।