सैन सेबास्टियन, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। फुटबाल क्लब रियल सोसिएदाद ने स्पेनिश लीग में रियल बेतिस को 1-0 से मात देते हुए अपने घर में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पिछले सप्ताह ईबार से 0-2 से मिली हार के बाद उतरी मेजबान टीम ने शुक्रवार को पहले हाफ में अपना दबदबा बनाए रखा। दूसरे हाफ में भी मेहमानों टीम पीछे ही रही।
बेतिस इस मैच में रक्षात्मक रणनीति के साथ उतरी थी।
सोसिएदाद ने दूसरे हाफ में भी विपक्षी टीम के घेरे में अधिकतर समय बिताया। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद भी वह गोल नहीं कर पा रहे थे। लेकिन 63वें मिनट में कार्लोस वेला ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल गोल के सूखे को खत्म किया।
इससे पहले सोसिएदाद ने अपने घर में लास प्लामस को 4-1 से मात दी थी।
इस जीत के साथ रियल सोसिएदाद के सात मैचों में 10 अंक हो गए हैं और वह नौवें स्थान पर है। बेतिस आठ अंकों के साथ 11वें स्थान पर है।