विलारियल (स्पेन), 29 अप्रैल (आईएएनएस)। विलारियल सीएफ ने शुक्रवार को खेले गए स्पेनिश लीग मुकाबले में स्पोर्टिग गिजोन को 3-1 से हरा दिया।
इस जीत के साथ विलारियल ने अगले साल के यूरोपा लीग के लिए सीट सुरक्षित कर ली है।
विलारियल के 35 मैचों से 63 अंक हैं। वह छठे स्थान पर काबिज एथलेटिक क्लब बिल्बाओ से चार अंक आगे है। बिल्बाओ के खाते में अभी भी एक मैच है लेकिन यह मैच जीतकर भी वह विलारियल की बराबरी नहीं कर सकता।
दूसरी ओर, गिजोन की टीम तालिका में 18वें स्थान पर है। उसे इस साल लीग से बाहर होने से बचने के लिए छह अंक और जुटाने हैं और उसके खाते में सिर्फ तीन मैच बचे हैं।