स्टॉकहोम, 13 मई (आईएएनएस)। स्वीडन में अभियोजकों ने सोमवार को विकिलीक्स के सह संस्थापक जूलियन असांज पर लगे दुष्कर्म के आरोपों की जांच दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया। असांज फिलहाल इंग्लैंड में एक उच्च सुरक्षा जेल में बंद हैं।
गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, स्वीडन के जनअभियोजन की उपनिदेशक इवा-मैरी पर्सन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैंने आज प्राथमिक जांच दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है।”
स्वीडन के अभियोजकों ने 2017 में असांज के इक्वाडोर दूतावास में रहने के कारण मामले को आगे ले जाने में असमर्थ होने के बाद इसकी जांच रोक दी थी।
असांज (47) 2012 में लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण मांगने के बाद सात साल तक स्वीडन प्रत्यर्पित होने से बचे रहे। लेकिन, पिछले महीने इक्वाडोर की सरकार ने उन्हें दी गई दूतावास सुरक्षा हटा ली। और, जमानत की शर्तों को तोड़ने पर उन्हें जेल की सजा सुनाई गई।
स्वीडन में मामले से संबंधित एक महिला ने जांच को दोबारा शुरू करने की मांग की थी। असांज यौन संबंधित एक अन्य आरोप में जांच का सामना कर रहे हैं जिसे समय सीमा गुजरने के कारण 2015 में बंद करना पड़ा था।
उन्होंने दोनों आरोपों को खारिज किया है।