खली जब हाथ में गदा लिए दंगल के अखाड़े में आए तो कुश्ती प्रेमियों ने तालियों से उनका स्वागत किया।
इस दौरान हुई प्रेसवार्ता में द ग्रेट खली ने बड़ी बेबाकी से स्वीकार किया कि रेसलर और खिलाड़ियों के लिए भारत में सुविधाओं की कमी है।
उन्होंने कहा, “सरकार की ओर से सुविधाओं की कमी के साथ-साथ यहां खिलाड़ियों की सोच का फर्क रहता है। यहां खिलाड़ी बिजनेस की ओर जाता है। नौकरी मिल जाती है तो नौकरी करता है और खेल को छोड़ देता है।”
खली ने इस दौरान अपने करियर में हासिल की गई सफलताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वह अमेरिका से स्वदेश इसलिए आए हैं ताकि कई खली तैयार कर सकें।
उन्होंने कहा, “लोग दिल्ली में घर बनाकर वापस अपने गांव नहीं लौटते हैं, लेकिन मैं हॉलीवुड की मूवी, अमेरिका में घर और बिजनेस के बावजूद इस जुनून के साथ भारत वापस आया हूं, ताकि हजारों खली तैयार कर सकूं।”
खली ने कहा कि इस काम के लिए सरकार ने न तो उन्हें जमीन दी है और न ही बिल्डिंग बनाकर दी है। यहां तक कि कोच के तौर पर फीस तक नहीं दी गयी है। खली अपने खर्च से यह सब कर रहे हैं।