लॉस एंजेलिस, 17 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्मकार गाइ रिची अपनी नवविवाहिता पत्नी जैकी एंसली के साथ हनीमून मनाने मालदीव जा रहे हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, रिची मॉडल जैकी के साथ पिछले महीने एक भव्य समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए। कहा जा रहा है कि अपना हनीमून भी भव्य तरीके से मनाने के लिए दोनों मालदीव जा रहे रहे हैं।
समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ के अनुसार, एक सूत्र ने बताया, “रिची के दोस्त डेविड (बेकहम) क्रिसमस मनाने मालदीव गए थे और उन्होंने उस जगह की इतनी तारीफ कर दी कि रिची ने हनीमून वहीं मनाने का निश्चय कर लिया।”
रिची ने पत्नी और बच्चों के लिए मालदीव के सबसे महंगे रिजॉर्ट में कमरे बुक कराए हैं।
रिची पांच बच्चों के पिता हैं, जिनमें डेविड और रोक्को उनकी पूर्व पत्नी मैडोना की संतान हैं, जबकि राफेल, लेवी और रिव्का की मां जैकी हैं।