मुंबई, 13 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल के अजय ने बताया कि उनकी यात्रा लंबी और कठिन रही है लेकिन यह सुखद रही।
बयान के मुताबिक, अजय और अतुल ने रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 10’ के एक एपिसोड की शूटिंग की, जहां उन्होंने अपनी संगीत के सफर के बारे में बताया।
अजय ने कहा, “संगीत हमेशा हमारे जीवन का केंद्र रहा है और अब तक के सफर ने हमें मजबूत बनाया है। जब हमने अपना करियर शुरू किया, तो हमारे पास हार्मोनियम भी नहीं था।”
उन्होंने कहा, “एक बार एक निर्माता ने ने हमें हार्मोनियम दिया, जो उसके ऑफिस में पड़ा था। हम खुश थे कि लोग हम पर भरोसा कर रहे हैं और हमें काम दे रहे हैं, उससे फर्क नहीं पड़ता कि वह काम कितना छोटा है।”