मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का कहना है कि वह हिंदी फिल्मों का लुत्फ उठाते हैं। हिंदी फिल्में देखना वक्त बर्बाद करना नहीं होता। उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों के दर्शक भी फिल्में देखने को तैयार हैं।
इरफान ने संवाददाताओं से कहा, “मैं हिंदी फिल्में देखता हूं। मुझे नहीं लगता कि यह समय की बर्बादी है। हमारे दर्शक भी इसे देखने को तैयार हैं, लेकिन हमारा उद्योग दर्शकों को उनकी उम्मीद के मुताबिक मनोरंजन देने के लिए तैयार नहीं है। दर्शक उत्सुक हैं, इस मामले में हम बहुत खुशकिस्मत हैं।”
आप किस आधार पर पटकथाओं का चुनाव करते हैं?
इरफान ने कहा, “मुझे वह फिल्म पसंद आती है, जो बतौर दर्शक आपको जोड़े। ‘बर्डमैन’ एक उत्कृष्ट फिल्म है। इसमें निर्देशक, दर्शकों को खुश करने की कोशिश नहीं कर रहा है। मुझे अफसोस है कि इस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार नहीं मिला। इसे ऑस्कर से बड़ा पुरस्कार मिलना चाहिए।”
इरफान की फिल्म ‘पीकू’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में उतर चुकी है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं।