लंदन, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। यूरोपा लीग के पहले मुकाबले में इंग्लिश क्लब अर्सेनल की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार स्ट्राइकर पिएरे एमरिक आउबामेयांग ने कहा कि उनकी टीम को एकमात्र लक्ष्य इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना है।
बीबीसी के अनुसार, गुरुवार रात को ग्रुप-ई में खेले गए मैच में आर्सेनल ने यूक्रेन के वोर्सक्ला पोलटावा क्लब को 4-2 से मात दी। आउबामेयांग ने मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और कुल दो गोल किए।
आउबामेयांग ने कहा, “मैं पिछले साल यूरोपा लीग में नहीं खेला और मैं इस प्रतियोगिता में वपासी करके बहुत खुश हूं। हम फाइनल में जाना चाहते हैं, यही हमारा लक्ष्य है और मुझें उम्मीद है कि अगले मैचों में हम दमदार प्रदर्शन करेंगे।”
पोलटावा के खिलाफ आर्सेनल के लिए आउबामेयांग के अलावा मेसुत ओजिल और डेनी वेल्बेक ने गोल दागे।