नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने आस्ट्रेलिया लीग की मौजूदा चैम्पियन सिडनी एफसी के खिलाफ मंगलवार को होने वाले दोस्ताना मुकाबले से पहले माना कि उन्हें एक मजबूत टीम से मिलने वाली चुनौती के लिए तैयार रहना होगा।
भारतीय टीम फिलहाल आस्ट्रेलिया में अभ्यास कर रही है और इस दौरान उन्होंने शनिवार को एपीआईए लिचहार्ट टाइगर्स एफसी की अंडर-20 टीम को 3-1 से करारी शिकस्त दी।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने कांस्टेनटाइन के हवाले से बताया, “हम हमेशा अपना स्वाभाविक ख्ेाले खेलने का प्रयास करते हैं और सिडनी एफसी के खिलाफ भी हम ऐसा ही करेंगे। हम ए-लीग की तीन बार के विजेता का सामना करने जा रहे हैं और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देनो होगा। सिडनी एफसी मुकाबले में अपना दबदबा बनाना चाहेगा और हमें पूरी तरह से तैयार रहना होगा।”
पिछले मैच में मिली जीत पर भारत के कोच ने कहा, “हमने अच्छी जीत दर्ज की और हमें लगातार ऐसा प्रदर्शन करने की जरूरत है। हमारे पास युवा अडर-23 टीम है और एपीआईए को हराने से हमारा उत्साह बढ़ा है एपीआईए की टीम में अंडर-20 और कुछ सीनियर खिलाड़ी भी शामिल थे।”
कांस्टेनटाइन ने आस्ट्रेलिया में जारी प्रक्षिण सत्र के बारे में कहा, “हम बाहरी परिस्थितियों के अनुकूल होने का प्रयास कर रहे हैं और हमारा पूरा ध्यान मैच पर केंद्रित है। टीम में अधिक युवा खिलाड़ियों को चुना गया है ताकि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव मिल सके, इससे सैफ कप में हमें मदद मिलेगी।”