मुंबई, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। इस साल हिंदी फिल्म ‘लव गेम्स’ के जरिए शुरुआत करने वाले मॉडल से अभिनेता बने गौरव अरोड़ा का कहना है कि वह शुरू से अभिनय में अपना हाथ आजमाना चाहते थे।
गौरव ने आईएएनएस को बताया, “मैं हमेशा से अभिनेता बनना चाहता था और अगर अभिनेता नहीं होता तो फिर अभिनेता बनने का प्रयास करता । यह एक सपना है और मैं खुश हूं कि इसका पीछा कर रहा हूं।”
फिलहाल फिल्म ‘राज रीबूट’ की रिलीज के लिए तैयारी कर रहें अभिनेता ने बताया कि उन्होंने विशेष फिल्म्स के साथ महेश और मुकेश भट्ट के अधीन तीन फिल्मों का अनुबंध किया है।
विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित ‘राज रीबूट’ लोकप्रिय ‘राज’ श्रंखला की चौथी फिल्म है। इसमें इमरान हाशमी और कीर्ति खरबंदा भी हैं।
फिल्म 16 सितम्बर को रिलीज होगी।