ऑकलैंड, 24 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका पर मिली रोमांचक जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने कहा उन्हें यह जीत जीवन भर याद रहेगी।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मैक्लम ने कहा, “यह दिलचस्प मुकाबला रहा। दक्षिण अफ्रीका ने भी पूरा जोर लगाया। मुझे लगता है कि यहां जो भी मैच के दौरान मौजूद था उसे यह मुकाबला हमेशा याद रहेगा।”
विश्व कप इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचने पर उत्साहित मैक्लम ने साथी खिलाड़ियों की भी तारीफ की और कहा, “हम विश्व कप जीतने के बेहद करीब हैं और इस उपलब्धि के लिए मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।”
सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रांट इलियट द्वारा 73 गेंदों में खेली गई नाबाद 84 रनों की पारी के बारे में मैक्लम ने कहा, “उन्होंने मैच जीताने वाली पारी खेली है। कोरी एंडरसन के साथ मिलकर जिस धैर्य के साथ उन्होंने साझेदारी को आगे बढ़ाया वह शानदार रहा।”
मैक्लम के अनुसार भारत या आस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें बहुत अच्छी हैं और फाइनल में कीवी टीम किसी भी टीम का सामना करने के लिए तैयार है।
मैक्लम के अनुसार, “दोनों टीमें अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं। अगर हम अपना मौजूदा क्रिकेट खेलते रहे तो हमारी जीत की संभावना ज्यादा होगी।”