नई दिल्ली , 23 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास करते हैं, इसलिए एक विरोध करने वाले को विरोध करने देना चाहिए।
मंगलवार को जंतर मंतर पर उनके खिलाफ जो नारे लग रहे थे उनमें हस्तक्षेप करने की जगह अपनी प्रतिक्रिया में केजरीवाल ने कहा कि विरोध करने वाले को विरोध प्रदर्शन की इजाजत देनी चाहिए।
जब आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल बोल रहे थे तो एक व्यक्ति ने ‘आरक्षण विरोधी केजरीवाल’ नारा लगाया।
इस पर केजरीवाल ने कहा, उसे विरोध करने दें। हम अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास करते हैं। मैंने यह कब कहा कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं। मैंने हमेशा इसका समर्थन किया है।
केजरीवाल जंतर-मंतर पर विरोध मार्च के बाद जनता को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन हैदराबाद विश्वविद्यालय के 26 वर्षीय छात्र रोहित वेमुला की संस्थागत हत्या के विरोध में किया गया था।
अंबेडकर भवन से जंतर मंतर तक निकले इस मार्च में विभिन्न विश्वविद्यालयों के सैकड़ों छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया।