मेलबर्न, 22 फरवरी (आईएएनएस)। चोट के कारण विश्व कप टीम से बाहर हुए भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और पिछले विश्व कप में विजेता रही भारतीय टीम के सदस्य रहे स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने रविवार को आईसीसी विश्व कप-2015 में दक्षिण अफ्रीका पर मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम को बधाई दी।
भारत ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (137) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 40.2 ओवर में केवल 177 रन बनाकर आउट हो गई।
इशांत ने ट्वीट किया, “टीम इंडिया आपको बधाई। क्या शानदार जीत रही।”
दूसरी ओर हरभजन सिंह ने सोशल साइट पर अपने बधाई संदेश में लिखा, “यह बड़ी जीत है। टीम इंडिया के शेरों आपने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मजा आ गया, अब यह जश्न मनाने का समय है।”
भारत को विश्व कप में अब अपना अगला मुकाबला शनिवार को पर्थ में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलना है।