नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। अगर आप क्रिसमस के दौरान छुट्टियां मनाने के लिए किसी बेहतरीन गंतव्य की तलाश में है तो हांगकांग स्थित विश्वस्तीय थीम पार्क ओशन पार्क आपके लिए उपयुक्त रहेगा।
ओशन पार्क क्रिसमस के दौरान एक हैरतअंगेज स्टेज शो साइबर इलूशन स्पेक्टैक्यूलर पेश करने जा रहा है। 17 दिसंबर से शुरू होने वाले इस शानदार शो में लुभावने जादुई करतब, बेहद आधुनिक विजुअल इफेक्ट्स और बेहतरीन लाइव एंटरटेनमेंट होगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति-प्राप्त जादूगर अपने चौंका देने वाले करतब दिखाएंगे। इन जादूगरों में ऑस्ट्रेलियाज गॉट टैलेंट रियल्टी शो के फाइनलिस्ट्स माइकल बॉयड और सोल मिस्टिक भी शामिल होंगे।
मेहमानों को छुट्टियों का अधिक आनंद दिलाने के लिए पूरे पार्क में क्रिसमस सजावट होगी, जिसके साथ सांता ट्री हट और पार्क की पहचान महा विशाल क्रिसमस ट्री जैसे महत्वपूर्ण आकर्षण भी होंगे।
साइबर इलूशन स्पेक्टैक्यूलर एक हैरतअंगेज लाइव स्टेज शो है जो सम्मोहन, जादू और अजूबों की थीम पर आधारित है। एलइडी लाइट्स की दीवारों के बीच बने एक अति आधुनिक स्टेज पर होने वाले इस शो में वल्र्ड क्लास इलूशनिस्ट्स यानी जादूगरों माइकल बॉयड और कैसेंड्रा गेसर चैंका देने वाले करतब दिखाएंगे। इनमें अदृश्य होना, हवा में उड़ना और आग के पिंजरे से बच निकलने जैसे कारनामे शामिल होंगे।
क्रिसमस सेलिब्रेशन के रोमांच के लिए मेहमान सांताक्लॉज से मिल सकते हैं या सांता ट्री हट के पास मौजूद उसके ऐल्व्स के साथ एक मस्तीभरी फोटो ले सकते हैं, या फिर सांताज विमिसिक्ल गार्डन घूमने भी जा सकते हैं, जो एक काफी बड़ा क्रिसमस थीम पार्क है जहां म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की थीम वाले पेड़ होंगे।
एक अंतरराष्ट्रीय जीवित स्टैचू आर्टिस्ट भी तैयार खड़ा होगा जिसके साथ मजेदार सेल्फियां ली जा सकती हैं। संपूर्ण नए पेंगुइन ड्रेस-अप डिलाइट्स में इसके कलाकार पेंगुइन के प्यारे कपड़ों में नजर आएंगे, जो स्टिल्ट्स पर बाउंस करते हुए और डांस करते हुए मेहमानों को क्रिसमस कैंडी बांटते फिरेंगे। और हां, ‘लाइट अप द नाइट’ इस शाम का आकर्षण होगा जिसके दौरान इस पार्क का अति विशाल क्रिसमस ट्री रौशनी से जगमाएगा और इसके नीचे सुरीले क्रिसमस कैरल्स सुनने को मिलेंगे।
बेशक, साल के अंत की यह छुट्टियां क्रिसमस की लजीज दावतों के बगैर पूरी नहीं हो सकती। इसलिए ओशन पार्क में मेहमानों के लिए मीठी एवं दिलकश चीजों की पूरी रेंज मौजूद होगी। यहां के स्वादिष्ट मेनु में रोस्ट टर्की ब्रेस्ट विथ चीज क्रीम सॉस जैसी क्लासिक डिश होगी या मुंह में पानी लाने वाले क्रिसमस यूल लॉग जैसे डेजर्ट्स का भी मजा लिया जा सकता है। इनके अलावा, इस दिसंबर में पार्क में घूमने के दौरान एक तरोताजा करने वाली क्रिसमश स्पेशल ड्रिंक के साथ मेहमानों को भोजन और ढेर सारी मस्ती का आनंद मिलेगा।
ओशन पार्क अपने मेहमानों को इस बार फेस्टिव सीजन में कई ऐसे गिफ्ट आइडिया भी पेश करेगा जिसमें ‘स्मार्टफन वार्षिक पास’, ‘गेट क्लोजर टू द एनिमल्स’ और ‘वीआईपी प्रीमियम टूर’ गिफ्ट वाउचर्स प्रमुख है।
ओशन पार्क हांगकांग का घरेलू विकसित थीम पार्क है, जो पूरे परिवार को मस्ती और प्यारी यादें बांटने के लिए मशहूर है।