राजकोट/सूरत, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल को राष्ट्र ध्वज का अपमान करने के इलजाम में देशद्रोह की धाराओं में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें जमानत मिल गई लेकिन एक अन्य मामले में उन्हें फिर गिरफ्तार कर लिया गया।
राजकोट/सूरत, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल को राष्ट्र ध्वज का अपमान करने के इलजाम में देशद्रोह की धाराओं में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें जमानत मिल गई लेकिन एक अन्य मामले में उन्हें फिर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गगनदीप गंभीर ने संवाददाताओं को बताया कि राजकोट के पड्ढारी थाने में हार्दिक के खिलाफ मामला दर्ज है।
22 साल के नेता को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। उन्हें 10000 के मुचलके पर जमानत मिल गई।
इसके फौरन बाद हार्दिक को सूरत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूरत पुलिस एक अन्य मामले में हार्दिक की गिरफ्तारी के लिए दोपहर बाद राजकोट पहुंची थी।
पटेलों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक ने राजकोट वन डे क्रिकेट मैच के दौरान प्रदर्शन की बात कही थी। उन्हें मैच के दिन हिरासत में रखा गया था।
गंभीर ने बताया कि मीडिया से बात करने के दौरान हार्दिक का पैर राष्ट्रीय ध्वज से छू गया था। वह किसान के भेष में स्टेडियम जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका तो वो वाहन की छत पर चढ़ गए और उनका पैर तिरंगे से लग गया। यह तिरंगे का अपमान है और कानून के खिलाफ है।