हरारे, 20 जुलाई (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे टी-20 टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा है कि अब समय आ गया है कि जिम्बाब्वे जीत को अपनी आदत में शुमार करे, क्योंकि बेहतर टीमों के खिलाफ खेलते हुए हार-हार कर वे थक चुके हैं।
जिम्बाब्वे ने रविवार को हरारे स्पोट्स क्लब मैदान पर हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को 10 रनों से हरा दिया और दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करने में सफल रहा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को सिकंदर के हवाले से कहा गया है, “हम बेहतर टीमों के खिलाफ खेलते हुए हार-हार कर थक और ऊब चुके हैं। अब समय आ गया है कि हम कहें कि ‘मैच का अंत ऐसा होना चाहिए। अब समय आ गया है कि हम जीतना शुरू करें’।”
सिकंदर ने हालांकि जिम्बाब्वे की जीत में अपनी कप्तान की भूमिका को नकारते हुए पूरी टीम के एकजुट प्रदर्शन को जीत का श्रेय दिया।
उन्होंने कहा, “अपने गेंदबाजों या क्षेत्ररक्षकों से ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। आगे की रणनीति पर चर्चा करने और अपने खिलाड़ियों को जितना हो सके आत्मविश्वास प्रदान करने की जरूरत है। हमने ऐसा ही किया। एक व्यक्ति अकेले कुछ नहीं कर सकता। किसी भी मैच को जीतने में 11 खिलाड़ियों की भूमिका होती है।”