मुंबई, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। मशहूर अभिनेता/कॉमेडियन वीर दास अब हास्य कला और अभिनय सीखने वालों के लिए कार्यशाला की शुरुआत करने जा रहे हैं।
वीर दास ने पिछले सप्ताह ही अपने नाम से कपड़ों के नए ब्रांड का शुभारंभ किया है।
वीर ने कहा, “कॉमेडी को शिक्षा में शामिल किए जाने की अब तक उपेक्षा की जाती रही है। इसलिए हमने कॉमेडी कला सिखाने के लिए बहुत ही हल्के अंदाज वाले प्रशिक्षण की पहल कर रहे हैं। पेशेवर कॉमेडियन के रूप में अनेक कलाकार फिल्मों और अन्य माध्यमों पर इस कला का बखूबी इस्तेमाल कर चुके हैं और मील का पत्थर साबित हुए हैं। ऐसे में हम कम से कम इस कला को युवाओं को सिखा तो सकते ही हैं।”
वीर जल्द ही कुशल हास्य कलाकारों को अपने कला में सुधार लाने और उसमें उनकी मदद करने के लिए नए प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।