न्यूयार्क, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका में भारतीय मूल के एक एनिमेटर अपनी पहली लघु एनिमेशन फिल्म के साथ निर्देशन के मैदान में उतर रहे हैं।
वैरायटी डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की मंगलवार की रपट के मुताबिक, अमेरिकी फिल्म निर्माण स्टूडियो ‘डिजनी-पिक्चर्स’ के साथ 1996 से बतौर एनिमेटर काम करने वाले संजय पटेल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘संजयज सुपर टीम’ हिंदू देवी-देवताओं पर आधारित है।
पटेल ने कहा कि वे ‘अमर चित्र कथा’ की कॉमिक किताबों से हिंदू धर्म के चरित्रों का अध्ययन कर रहे थे लेकिन उन्होंने उसके अनुसार अपने चित्र तैयार नहीं किए।
पटेल निर्देशित यह फिल्म उनकी खुद की कहानी है जो हिंदू दुनिया को समझने की उनकी यात्रा बयां करती है। फिल्म में हिंदू मूल का अमेरिकी लड़का कार्टूनों के सुपरहीरो को पसंद करता है जबकि उसके पिता चाहते हैं कि वह हिंदू धर्म को समझे।
पटेल के मुताबिक उनकी फिल्म पिता से उनके रिश्ते को भी बयां करती है।
पटेल ने कहा, “इसने मुझे अपने माता-पिता की संस्कृति को समझने में मदद की। “
पिक्सर के अध्यक्ष जिम मोरिस ने कहा, ” कई बार हम लघु फिल्में व्यक्ति के अच्छे निर्देशन कौशल को देखते हुए बनाते हैं और उसे इसके लिए प्रशिक्षण देते हैं और कई बार कहानी पसंद आने पर। इस फिल्म की भी कहानी अच्छी है।”
फ्रांस में ‘एनेसी इंटरनेशनल एनिमेटिड फिल्म फेस्टिवल’ में 15 जून को सात मिनट की इस लघु फिल्म का प्रीमियर किया जाएगा और चार दिसम्बर को इसे भारत में रिलीज किया जाएगा।
पहली बार निर्देशन के मैदान में उतरे पटेल ‘रातातुल’, ‘कार्स’, ‘ टॉय स्टोरी 2’ जैसी कई फिल्मों में बतौर एनीमेटर काम कर चुके हैं।