शिमला, 1 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में शुक्रवार को तेज बारिश दर्ज की गई। जोगिंदर नगर में सर्वाधिक 165 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश रविवार तक जारी रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “राज्य में मानसून पिछले 24 घंटों से आक्रमक बना हुआ है। अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई है। मंडी, कांगड़ा और सोलन जिलों में भारी बारिश हुई है।”
उन्होंने कहा कि राज्य में रविवार तक इसी तरह के मौसम की स्थिति बनी रहने की संभावना है।
सोलन जिले के अर्की शहर में 85 मिमी बारिश हुई, जबकि कांगड़ा जिले के बैजनाथ में 45 मिलीमीटर और मंडी जिले के सरकाघाट में 44 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
राज्य की राजधानी शिमला में 22 मिलीमीटर बारिश हुई।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सतलुज, ब्यास और यमुना नदियां और उनकी सहायक नदियां किन्नौर, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में उफान पर हैं।