शिमला, 17 जनवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को ज्यादातर हिस्सों में शीतलहर जारी रही। कल्पा व केलांग में बर्फबारी हुई।
राजधानी शिमला से 250 किमी दूर स्थित कल्पा में हल्की बर्फबारी हुई। यहां तापमान शून्य से 3.8 डिग्री नीचे रहा जबकि लाहौल-स्पीति के केलांग में तापमान शून्य से 10 डिग्री नीचे रहा। यहां तीन सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।
बर्फबारी के बाद किन्नौर जिले में वाहनों का आवागमन बाधित रहा।
शिमला के निकट लोकप्रिय पर्यटक स्थल जैसे कुफरी, चेल व नरकंडा में रात का तापमान शून्य के करीब रहा।
मनाली में तापमान शून्य से 0.6 डिग्री नीचे, धर्मशाला में 4.4 डिग्री व डलहौजी में 1.7 डिग्री रहा।
मनाली-लेह राजमार्ग स्थित रोहतांग दर्रा (13,050 फीट) व बारालाचा दर्रा (16,020 फीट) पर भारी बर्फबारी हुई।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि किन्नौर, लाहौल व स्पीति, कुल्लू व चंबा जिलों में बुधवार से बर्फबारी हो रही है।
मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है पश्चिमी विक्षोभ के क्षेत्र से पीछे हटने से अगले कुछ दिनों में मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है।
इसके बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है, जिससे 20 व 21 जनवरी को बर्फबारी व बारिश की उम्मीद है।