कुमारहट्टी, 30 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में यहां मंगलवार को एक निजी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में स्कूल के 350 से भी ज्यादा बच्चे और कर्मचारी बाल-बाल बच गए।
उपायुक्त राकेश कंवर ने आईएएनएस को बताया, “सर्वहितकारी शिक्षा निकेतन के प्रशासन ने इमारत का हिस्सा ढहने से कुछ मिनट पहले सभी विद्यार्थियों को बचा लिया।”
अधिकारी ने कहा कि इमारत गिरने से पहले स्कूल के कर्मचारियों को कंपन महसूस हुआ था।
स्कूल प्रशासन के मुताबिक, सभी विद्यार्थी सुरक्षित हैं।
एक विद्यार्थी ने पुलिस को बताया, “माला मैम को जैसे ही इमारत हिलती हुई महसूस हुई, वह सभी विद्यार्थियों को तुरंत कक्षा से बाहर ले गईं।”
कंवर ने कहा, “हम इमारत गिरने के कारणों की जांच करेंगे। हम तब तक स्कूल के संचालन की इजाजत नहीं देंगे, जब तक कि प्रशासन इसे सुरक्षित घोषित नहीं कर देगा।”