शिमला, 28 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में पुणे की एक महिला तीर्थयात्री बह गईं जबकि तीन अन्य लोगों के कथित तौर पर लापता होने की खबर है।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि मृतक तीर्थयात्री की पहचान संगीता मोरे के रूप में की गई है जबकि लापता हुए तीन अन्य लागों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
किन्नर कैलाश मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर अभी भी 35 लोग फंसे हुए हैं और 163 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है। अधिकतर यात्री गणेश पार्क क्षेत्र में फंसे हुए हैं।
कार्यवाहक उपायुक्त अरविंद कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन ने पुलिस, होम गार्ड और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस को भी खोज एवं बचाव अभियान में लगाया है।
तीर्थ यात्रा अभी भी आधिकारिक रूप से शुरू नहीं हुई है।