नई दिल्ली, 23 जून (आईएएनएस)। पुरस्कार विजेता फिल्मकार राजकुमार हिरानी का कहना है कि वह विनोद कापरी निर्देशित ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ देख चारों खाने चित हो गए।
कापरी ने हिरानी के लिए ‘मिस टनकपुर..’ की एक विशेष स्क्रीनिंग रखी थी।
हिरानी ने एक बयान में कहा, “विनोद एक खबरिया चैनल के लिए काम करते थे। मैंने जब उनके द्वारा लिखी और बयां की कहानियां देखीं, तो उनमें एक अनोखापन पाया। मुझे याद है कि मैंने विनोद से कहा था कि ‘आप एक फीचर फिल्म क्यों नहीं बनाते? आप में कहानियां कहने का हुनर है।”
उन्होंने कहा, “उन्होंने (कापड़ी) मुझे यह बताकर चौंका दिया कि उन्होंने एक फिल्म बनाई है। मुझे एक रात उनकी फिल्म देखने की बात याद है। मुझे कहानी अनूठी लगी। यह एक नवोदित निर्देशक की फिल्म जैसी नहीं लग रही थी।”
हिरानी ने ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ छह-सात महीने पहले देखी थी।
फिल्म गांव के एक रौबदार व्यक्ति द्वारा गलती से एक व्यक्ति को ‘मिस टनकपुर’ नाम की एक भैंस से दुष्कर्म करने का आरोपी बनाने की कहानी लिए है। यह रौबदार व्यक्ति खाप पंचायत के साथ मिलकर आरोपी को भैंस से शादी करने का तुगलकी फरमान भी सुनाता है। फिल्म 26 जून को रिलीज हो रही है।