नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के तीसरे सीजन में मंगलवार की शाम मौजूदा सीजन की सबसे दिलचस्प भिड़ंत यूपी दंगल के अब्दुराखमोनोव बेकजोद और हरियाणा हैमर्स के खेतिक सबालोव के बीच देखने को मिली। बेशक इस मुकाबले में खेतिक ने बाजी मार ली हो, लेकिन बेकजोद ने साबित कर दिखाया था कि वो यूं ही मौजूदा एशियन चैम्पियन नहीं हैं।
पुरुषों के 74 किलोग्राम भारवर्ग में अब एक बार फिर दोनों सेमीफाइनल में अपनी-अपनी टीमों की ओर से मैट पर गुरुवार को उतरने जा रहे हैं। लीग मुकाबले में बेकजोद पर जीत के बाद खेतिक बेहद खुश दिखे। मैच के बाद जब उनसे पूछा गया कि इस मुकाबले में आप दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और अब सेमीफाइनल में कैसी भिड़ंत देखने को मिलेगी तो खेतिक ने कहा कि अंतिम चार में वो बेकजोद को 15-0 से यानी तकनीकी दक्षता से हराएंगे।
वहीं, बेकजोद इस हार के बाद भी फिक्रमंद नहीं हैं और पलटवार करने के लिए तैयार हैं। बेकजोद ने सेमीफाइनल से पहले कुछ खास तो नहीं कहा, लेकिन उन्होंने बस एक लाइन में जवाब दिया कि सेमीफाइनल में देखते हैं कि कौन किसको हराता है।
बेकजोद को मौजूदा सीजन में खेले गए अपने पांच मुकाबलों में सिर्फ खेतिक के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा है। तीन में उन्हें जीत हासिल हुई थी जबकि एक मुकाबले में उन्हें ब्लॉक किया गया। खेतिक ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं।
प्रो रेसलिंग लीग तीसरे सीजन के दूसरे सेमीफाइनल में आज (गुरुवार) को हरियाणा हैमर्स का सामना यूपी दंगल की टीम से होगा। लीग चरण में दोनों टीमों में बढ़िया खेल दिखाया और पांच से से चार-चार मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं। दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम 26 जनवरी को फाइनल में मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स की टीम से भिड़ेगी।