बर्लिन, 4 फरवरी (आईएएनएस)। जर्मनी के शीर्ष लीग फुटबाल टूर्नामेंट बुंदेसलीगा के क्लब एफसी साल्के के लिए खेलने वाले नीदरलैंड्स के स्ट्राइकर क्लास जैन हुंटेलार को मैदान पर उनके खराब बर्ताव के कारण लीग के अगले तीन मैच खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पिछले शनिवार को हनोवर के खिलाफ हुए मैच के दौरान हुंटेलार को मैन्यूल श्मीडेबाख को आक्रामक अंदाज में रोकने के कारण सीधे रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया था।
हुंटेलार के उस बर्ताव के कारण उन्हें मंगलवार को बायर्न म्यूनिख के खिलाफ हुए मुकाबले से भी बाहर रखा गया था। यह मैच साल्के को 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था।
जर्मन फुटबाल संघ ने हालांकि बाद में हुंटेलार पर चार मैचों का प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया और अब वह साल्के के लिए अगले तीन मैच नहीं खेल पाएंगे।
हुंटेलार अब साल्के के लिए चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर के पहले चरण के मुकाबले में रियल मेड्रिड के खिलाफ खेल पाएंगे।
मौजूदा सीजन में हुंटेलार 17 मैचों में सात गोल कर चुके हैं और उन पर 15,000 यूरो का जुर्माना भी लगाया गया है।